दिहाड़ीदार की तर्ज पर मिले न्यूनतम वेतन

बिलासपुर—हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवन शर्मा गांधी और मिड-डे मील वर्कर यूनियन के प्रधान इंद्रपाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मिड-डे मील वर्कर्ज की लंबित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग के माध्यम से आवाज उठाई गई कि पाठशालाओं में 25 बच्चों की संख्या पर मिड-डे मील कर्मचारी की सेवा शर्त को रद्द किया जाए। इसके साथ ही दिहाड़ीदार की तर्ज पर न्यूनतम वेतन देने, ग्रीष्मकालीन अवकाश पर मानदेय देने, सेवानिवृत्ति पर कम से कम दो लाख रुपए की राशि दिए जाने और सभी कर्मचारियों का ईपीएफ काटे जाने को लेकर मांगें उठाई हैं। मीटिंग में मिड-डे मील वर्कर यूनियन की ओर से प्रधान सीता, सचिव रामलाल शर्मा के अलावा रामप्यारी, फुलां देवी, सरला देवी, चंद्रकांता, सरला, नीलम, पुरुषोत्तम, सुनीता, प्रेमी देवी, विद्या देवी, किशोरी लाल व रतन लाल इत्यादि मौजूद रहे।