दुकानों से हटाओ पोलिथीन

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

 आपूर्ति विभाग ने व्यापार मंडल को दिए निर्देश, खुले में फेंका कूड़ा-कचरा तो होगी कार्रवाई

नादौन -खाद्य आपूर्ति विभाग हमीरपुर की ओर से नादौन व्यापार मंडल से एक अहम बैठक का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय में हुआ। इसकी अध्यक्षता विभाग के अधिकारी संदीप शुक्लानी ने की। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रधान त्रिभुवन सिंह, नगर पंचायत सचिव सतीश ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अपने संबोधन में शुक्लानी ने स्थानीय दुकानदारों को निर्देश दिए कि वह प्रतिबंधित पोलिथीन का उपयोग न करें अन्यथा पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय नियमों अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने दुकानदारों को यह भी निर्देश दिया कि गीले और सूखे कूड़े को अपने प्रतिष्ठानों में अलग-अलग कर रखें, ताकि नगर पंचायत कर्मचारियों को भी वह इसे अलग-अलग दे सकें। उन्होंने बताया कि माननीय अदालत के निर्देशानुसार गीले और सूखे कूड़े का निष्पादन अलग-अलग करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में पोलिथीन के उपयोग पर पूर्णता प्रतिबंध है। इसलिए दुकानदारों को प्रतिबंधित पोलिथीन दुकानों में नहीं रखना चाहिए। वहीं ग्राहकों से भी उन्होंने अनुरोध किया कि प्रतिबंधित लिफाफे न खरीदें। शुक्लानी ने कहा कि प्रदेश में पोलिथीन के प्रयोग से कई तरह का प्रदूषण फैल रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए इसका प्रयोग वर्जित किया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि अब निर्देशानुसार जिला व सूखे कूड़े का अलग-अलग निष्पादन अवश्य है। विशेष तौर पर उन्होंने खाद्य सामग्री, सब्जी आदि बेचने वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह अपनी दुकानों से निकलने वाले कूड़े का निष्पादन खुले में न करें, क्योंकि इसके भी कई तरह का प्रदूषण चल रहा है। उन्होंने दुकानदारों को कहा कि अलग-अलग डस्टबिन रखें। इस दौरान नगर पंचायत सचिव सतीश ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में जिला व सूखे कूड़े को इकट्ठा करने की योजना शुरू कर दी गई है। इस कूड़े को सफाई कर्मचारी द्वारा अलग-अलग कर इसका निष्पादन किया जा रहा है। त्रिभुवन ने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से इस योजना को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App