दुदर स्कूल की छत धड़ाम

By: Jul 23rd, 2019 12:10 am

छुट्टियों के चलते बड़ा हादसा टला, बारिश से खराब हो रहा सामान

मंडी—मंडी शहर के साथ लगती दुदर पंचायत की राजकीय प्राइमरी स्कूल की छत बीते दिनों गिर जाने का समाचार है। गनीमत यह रही कि इन दिनों स्कूल में छुट्टियां चली हुई हैं और बड़ा हादसा होने से टल गया। यदि चलते हुए स्कूल में यह हादसा होता तो बच्चों की जान पर बन जाती। हैरानी यह है कि छत गिर चुकी है, मगर इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। गांव वालों ने जब इस बारे में स्कूल में तैनात जलवाहक सुषमा देवी को बताया तो उसने वहां पर पहुंच कर देखा कि छत के गिर जाने से अंदर पड़ा सामान बारिश से खराब हो रहा है और स्लेटनुमा छत के गिर जाने से छत की लकडि़यां भी बारिश में खराब हो रही हैं। उसने इस बारे में स्थानीय व्यक्ति जोगिंदर सिंह व चामुंडा महिला मंडल दुदर के ध्यान में यह बात लाई। महिला मंडल चामुंडा की प्रधान पूनम व सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर गिरी लकडि़यों को सही जगह पर रखा मगर अभी भी अन्य सामान को संभाले जाने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि किसी अधिकारी या कर्मचारी को भेज कर इसका जायजा लिया जाए व स्कूल की छत को सही किया जाए, ताकि जब दो अगस्त को स्कूल खुलेगा, तो किसी प्रकार का नुकसान बच्चों को न पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App