दूध-रिफाइंड के सैंपल भरे

By: Jul 19th, 2019 12:10 am

चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने मारे छापे,पंजाब के मोहाली लैब में भेजे जांच को नमूने

चंबा—स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटखोरों व गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थ बेचकर इंसानी सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ  अभियान छेड़ दिया है। गुरुवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद की अगवाई में टीम ने विभिन्न जगह नाकाबंदी व छापेमारी के दौरान गाय का दूध, रिफाइंड और वनस्पति का सेंपल एकत्रित किया है। इन सेंपलों को जांच हेतु पंजाब के मोहाली स्थित प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया है। प्रयोगशाला में सेंपलों के नियमों से परे पाए जाने की सूरत में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ  नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई की भनक लगते ही मिलावटखोरों में हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद की अगवाई में शहर के हरदासपुरा, सरोल व भद्रम आदि क्षेत्रों में दबिश दी। इस दौरान विभागीय टीम ने गाय के दूध के दो संेपल एकत्रित किए। इसके साथ ही वनस्पति व रिफाइंड का सेंपल भी भरा। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटखोरों व गुणवत्ताहीन वस्तुएं बेचने वालों के खिलाफ  अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में गुरुवार को भी विभागीय टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। गुरुवार को एकत्रित सेंपलों को सील कर जांच हेतु प्रयोगशाला भी भेज दिया है। उधर, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि गुरुवार को औचक्क निरीक्षण दौरान चार सेंपल भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App