देव सदन में मनाया 14वां सूत्रधार गुरुपूर्णिमा महोत्सव 

By: Jul 18th, 2019 12:10 am

कुल्लू ।  सूत्रधार कला संगम द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी 14वां सूत्रधार गुरु पूर्णिमा महोत्सव मंगलवार को सूत्रधार संगीत अकादमी के माध्यम से देवसदन कुल्लू के सभागार में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन के अनुसार यह कार्यक्रम सूत्रधार संगीत अकादमी के प्रशिक्षुुओं द्वारा अपने गुरु पं. विद्यासागर शर्मा के सम्मान में रखा गया। संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने अपने स्वागत भाषण में आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। सूत्रधार संगीत अकादमी के प्रक्षिशुओं द्वारा अपने गुरु पं. विद्यासागर शर्मा को भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सूत्रधार संगीत अकादमी के लगभग 100 प्रक्षिशुओं ने भाग लिया। इन सभी प्रशिक्षुओं द्वारा एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गईं  इस संगीतमयी कार्यक्रम में गीता, उर्वर्शी, प्रेरणा, शिवानी, बिमला, सूरज, तारा चंद, साहिल पुरुषोतम, दीपा, प्रवीन सल्हुरिया, चंपा, अर्पिता, उषा रेखा, निशांत, हर्षित, संजय, दर्शन सिंह, पंकज लकिषा, शिल्पा शर्मा, करन, उदय, पल्लवी, गोबिंद राकेश शर्मा, पल्लवी शर्मा, जीवन, मनोज, अभिंदन अंकुश, मोहित, अमित महंत, हिमानी, काव्या, प्रिया, भारती, गणेशा, दीनदयाल, पायल ठाकुर, ईशा, सृष्टि क्षितिज, चमना, लाल सिंह ठाकुर, पं. विद्यासागर ने अपने गायन, नृत्य व वादन से सभागार में बैठे सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एसी सोहन कुल्लू सिटी फुटबाल टीम के मालिक सुभाष शर्मा ने शिरकत की जिनको आयोजकों ने सम्मानित  किया।  कार्यक्रम में पधारे डा. निशा शर्मा, डा. हरि सिंह, मीरा आचार्य, जगदीश ठाकुर तथा राम चौहान को भी संस्था द्वारा कुल्लवी परंपरा अनुसार टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे पं. विद्यासागर की माता को भी संस्था ने कुल्लवी परंपरा अनुसार शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था के सचिव मंजुलता शर्मा भूप सिंह तथा तरुण कांत सभरवाल द्वारा बड़ी बखूबी से निभाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर डा.सूरत ठाकुर, पार्षद कुब्जा ठाकुर, पूर्व पार्षद उर्मिला सूद समाजसेवी हेमा शर्मा तथा सूत्रधार कला संगम के सहयोगी विजय सेन, नवीत शर्मा, राजेंद्र सूद, संजीव सूद, अनिल सूद, मनोज शर्मा आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह प्रेस सचिव राजेश शानू, सचिव मोनिका सागर व मंजु शर्मा, नाटक प्रभारी अंजुम गुप्ता, संगीत सहप्रभारी यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोंगेंद्र ठाकुर, लोक नृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा तथा प्रबंधक उत्तम चंद भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App