दो एएसआई सस्पेंड

By: Jul 22nd, 2019 12:01 am

पंचकूला में महिला को बीच सड़क परेशान करने पर गिरी गाज

पंचकूला -सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिसकर्मी ही एक महिला के लिए खतरा बन गए। हैरान कर देने वाला यह मामला हरियाणा के पंचकूला से सामने आया है। महिला ने पुलिसकर्मियों की शिकायत पंचकूला पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। दरअसल हुआ ये कि सैक्टर-20 थाने में एएसआई पद पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने एक महिला के पास जाकर पहले उन्हें सड़क हादसे का आरोपी बताया और फिर वह हादसे के समय घटनास्थल पर थी या नहीं, उनकी लोकेशन पता लगाने के लिए उनसे उनका मोबाइल नंबर मांगा। जबकि न तो ऐसी कोई सड़क हादसे की घटना हुई थी और न ही महिला मामले में आरोपी थी। पुलिसकर्मियों की गलत नीयत पर शक होते ही महिला ने पंचकूला पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद डीसीपी कमलदीप गोयल ने शिकायत मिलने पर इंक्वायरी की तो दोनों पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही साबित हुए। रिपोर्ट आने पर दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी सेक्टर-20 थाने में तैनात एएसआई जोगिंदर और एएसआई रमेश है। फिलहाल इस पूरे मामले में दोनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App