दो गोल से जीती दि मैग्नेट टीम

हमीरपुर—हमीरपुर में दे दनादन गोलों की बरसात शुरू हो गई है। पहले मैच के सूखे को खत्म करते खिलाडि़योें ने गोलों की  बरसात शुरू कर दी। बताते चलें कि  निर्मला देवी मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ अणु के सिंथेटिक ग्राउंड में मुख्यातिथि राजेश शर्मा असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन एलिमेंट्री एजुकेशन की अध्यक्षता में हुआ। एचपीएफए की राज्य स्तरीय अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्यातिथि का स्वागत शाल टोपी पहनकर अजित सिंह चौहान ने किया। पहले मैच में ग्राउंड में कोई भी गोल नहीं हुआ। पूरे मैच में ऊना और बिलासपुर के खिलाड़ी बॉल को गोल तक पहंुचाने में असफल हुए और मैच टाई पर छूट गया। पहले मैच के गोलों का सूखा सोलन ने अपने धमाकेदार खेल के खत्म कर दिया। इस मैच में सोलन ने कुल्लू को 5-0 से धो डाला। तीसरे और महत्त्वपूर्ण मैच में हमीरपुर दि मैगनेट ने शिमला को 2-0 से हरा दिया। टूर्नामेंट के शुभारंभ में मुख्यातिथि राजेश ठाकुर ने दि मैग्नेट स्कूल के प्रयासों की खूब बधाई दी और कहा कि दि मैग्नेट के इन बेहतरीन प्रयासों की वजह से फुटबाल की गेम को प्रदेश में खूब प्रोत्साहन मिलेगा। इस मौके पर उपस्थित एचपीएफए के सेक्रेटरी दीपक शर्मा ने भी दि मैग्नेट के प्रिंसीपल अरुण चौहान की खूब प्रशंसा की। उन्हांेने कहा कि दि मैग्नेट ने खिलाडि़यों के रहने और खाने का इंतजाम किया है और साथ ही मैग्नेट ने हमीरपुर में इतनी बड़ी प्रतियोगिता करवाकर खेल को प्रोत्साहन दिया है।