दो महीने में ही उखड़ गई सड़क की टायरिंग

By: Jul 10th, 2019 12:05 am

शिलाई—मंगलवार को पांच सदस्यीय विधानसभा प्राक्कलन समिति के शिलाई पहुंचने पर शिलाई की जनता ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। विश्राम गृह में जलपान करने के बाद समिति के अध्यक्ष रमेश धवाला ने लोकसभा चुनाव में यहां की जनता द्वारा भाजपा को बढ़त दिलाने पर शिलाई की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अब 90:10 की रेशो में बजट आ रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात को समिति नाहन में बैठक करेगी, जिसमें मूल्यांकन किया जाएगा कि सरकार की योजनाएं जनता तक सही ढंग से पहुंच रही हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का एजेंडा भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर विकास करना है। शिलाई की जनता ने बोहराड़ से फेडिज तक एनएच-707 की जर्जर हालत की दशा सुधारने की बात कहते हुए कहा कि 14 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने के बाद दो माह में सड़क की टायरिंग उखड़ गई। लोगों ने शिकायत की कि घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग करने से सड़क की यह हालत हुई। विभाग को जनता ने शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जनता के सवाल का जवाब देते हुए रमेश धवाला ने कहा कि प्राक्कलन समिति की नाहन में बैठक होगी। इसमें एनएच के अधिकारियों से बात की जाएगी। सड़क क्यों उखड़ी, हल्की गुणवत्ता वाला मैटीरियल क्यों लगाया गया इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाएं भी जनता के बीच रखी। इस मौके पर विधायक जगत सिंह नेगी, राजेंद्र राणा, नरेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र शौरी सहित एसडीएम शिलाई योगेश चौहान, रघुवीर चौहान, पंचराम भंडारी, कपिल तोमर व रतन तोमर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App