दौलतपुर चौक में दो शराबी मजनुओं को लड़कियों को तंग करना पड़ा महंगा

दौलतपुर चौक –नपं दौलतपुर चौक के बाजार एवं स्थानीय महाविद्यालय के नजदीक शराब पीकर आवारागर्दी करना पंजाबी बाइकर एवं उसके साथी को महंगा पड़ा। शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे जैसे कालेज में छुट्टी हुई और छात्राएं घरों की तरफ जाने लगी तो एक पंजाब नंबर के बाइक पर सवार दो पंजाबी युवक आवारागर्दी करने लगे। उक्त युवक जहां शराब के नशे में धुत थे, वहीं न तो हेल्मेट पहने हुए थे और न ही लाइसेंस इनके पास होने की सूचना है। प्रेशर हॉर्न बजाते हुए उक्त शरारती कभी कालेज रोड तो कभी मुख्य बाजार में चक्कर काटते हुए छात्राओं को तंग करने लगे। इस पर स्थानीय व्यक्ति ने हरकत में आते हुए पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी और पहले से ही गश्त पर मौजूद चौकी प्रभारी तरसेम सिंह, हैड कांस्टेबल पुष्पिंद्र सिंह एवं भागा राम की टीम ने दोनों शरारती तत्त्वों को तलवाड़ा की तरफ  जाते हुए पकड़ लिया। उक्त युवकों का पुलिस ने जहां चालान काटा। वहीं, उन्हें सबक भी सिखाया। गौर रहे कि पंजाब सीमा से सटे कस्बा दौलतपुर चौक के क्षेत्र में अकसर शरारती तत्त्व नशे में धुत होकर पंजाब सीमा से घुस आते है और प्रेशर हॉर्न और रफ्तार इत्यादि का प्रयोग करके आमजनमानस को परेशान करते है। अगर इन्हें कोई रोकता टोकता है तो बहसबाजी और लड़ने पर उतारू ही जाते हैं। उधर, व्यापार मंडल के प्रधान राजीव राजू, कालेज पीटीए प्रधान संदीप शर्मा, वरिंद्र बॉबी, पापिंद्र, राजिंद्र इत्यादि ने पुलिस कारवाई की प्रशंसा की है और साथ ही भविष्य में बिगड़ैल दोपहिया वाहन चालकों पूर्ण नुकेल कसने का आग्रह किया है। उधर, चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि शनिवार को एक पंजाबी बाइकर एवं उसके साथी द्वारा बाजार में आवारागर्दी करने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए उन्हें पकड़ा और आरोपी बाइकर का ड्रकन ड्राइविंग, बिना हेल्मेट और बिना लाइसेंस होने का चालान काटा गया। उक्त युवकों द्वारा माफी मांगने पर ही उन्हें छोड़ा गया। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि जब भी कोई मनचला बाइकर जनता को परेशान करते हुए दिखे तो तुरन्त इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दे, पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।