द्रंग को सीएम ने दी 41 करोड़ की सौगात

By: Jul 20th, 2019 12:07 am

नगवाईं को 50 बिस्तरों का अस्पताल, औट को मिला विद्युत कनिष्ठ अभियंता कार्यालय

मंडी -शुक्रवार को दं्रग विस क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोड़ों रुपए की सौगातें बांटीं। उन्हांेने दं्रग विस के पनारसा में कार्यक्रम में लगभग 41 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने मंडी तथा कुल्लू जिलों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन भी वितरित किए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाईं को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत करने,  क्षेत्र में आठ सड़कों के निर्माण के लिए 70 लाख रुपए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पनारसा में स्टेज के निर्माण के लिए सात लाख रुपए, कोटधार हेलिपैड के लिए पांच लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत औट में कनिष्ठ अभियंता विद्युत का कार्यालय खोलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यतः प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण एक एवं नवार्ड के तहत क्षेत्र में निर्मित की जाने वाली विभिन्न सड़कों के शिलान्यास किए। उन्होंने पद्धर भरवाहं सड़क पर 610.36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 19.75 मीटर लंबे पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने राजकीय डिग्री कालेज पनारसा में पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कालेज भवन का भूमि पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने मंडी तथा कुल्लू जिलों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दूसरे चरण के तहत स्मार्ट फ ोन भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि आईसीडीएस के प्रथम चरण के इस कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऐप में पांच जिलों के 7645 आंगनबाड़ी केंद्रों की 34 बाल विकास परियोजनाएं कवर की गई हैं तथा इसमें 6.52 लाख परिवार पंजीकृत किए गए हैं। अभियान के द्वितीय चरण में शेष सात जिलों को भी कवर किया जाएगा, जिसमें 11280 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय पाठशाला में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

इस मौके पर इन्होंने भरी हाजिरी

इस अवसर पर विधायक जवाहर ठाकुर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दं्रग विस को 41 करोड़ की विकास परियोजनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया और क्षेत्र की मांगों व समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। इस अवसर पर वन मंत्री गोविंद ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल, विधायक जवाहर ठाकुर, विधायक इंद्र सिंह गांधी, सुरेंद्र शौरी, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह और प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App