धरवाला में हांफ गई एचआरटीसी

By: Jul 14th, 2019 12:10 am

न्याग्रां रूट पर निकली निगम की बस ने बीच रास्ते तोड़ा दम, यात्री परेशान

भरमौर—हिमाचल पथ परिवहन निगम के पालमपुर डिपो की न्याग्रां के रूट पर चलने वाली बस यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। शनिवार को पालमपुर से न्याग्रां के लिए निकली बस के पहिए धरवाला में थम गए। इसके चलते पठानकोट से भरमौर के रूट पर जाने वाली बस पर यात्रियों को खड़ामुख तक भेजा गया, जबकि आगे की सफर के लिए यात्री बीच सड़क में खड़ामुख में परेशान होते दिखे। यह पहला मौका नहीं है कि पालमपुर डिपो की बीच सड़क में खराब हुई हो। इससे पूर्व  जुलाई के पहले सप्ताह में भी खड़ामुख में निगम के इस डिपो की बस खराब हो गई थी। बहरहाल निगम के इस रूट पर प्रबंधन की लापरवाही अब यात्रियों पर भारी पडती जा रही है। जानकारी के अनुसार पालमपुर डिपो की बस शनिवार को धरवाला के पास खराब हो गई। जिसके बाद यात्री चालक-परिचालक के समक्ष अन्य बस का प्रबंध करने की गुहार लगाते नजर आए, लेकिन दोनों कर्मचारी असहाय नजर आए। अलबता बस में सवार 35 से 40 यात्री काफी देर तक सड़क में परेशान होते रहे। बाद में पठानकोट से भरमौर के रूट पर जाने वाली निगम की बस में यात्रियों को खड़ामुख तक भेजा गया। हैरानी वाली बात यह है कि पालमपुर डिपो की यह बस अक्सर बीच सड़क में खराब हो रही है। मगर प्रबंधन की ओर लंबे रूट पर भेजी जाने वाली बसों को लेकर जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिसका खामियाजा निगम की बस में सवार होने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि निगम प्रबंधन द्वारा लंबे रूट पर खटारा बसों को भेजा जा रहा है। इस कारण यात्रियों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने निगम प्रबंधन से गुहार लगाई है कि इस रूट पर नई बसें भेजे, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पडे़।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App