धरातल पर उतारें निवेश लाने के प्रयास

By: Jul 23rd, 2019 12:02 am

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी सलाह

कांगड़ा —हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने इनवेस्टमेंट लाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी है। बाली ने कहा कि पहले की सरकारें भी यह करती रही हैं और उनसे कोई फर्क नहीं पड़ा है। एमओयू साइन करना एक बात है, लेकिन उसे ग्राउंड पर उतारना अलग बात है। जो एमओयू हुए हैं, उनके गोल तय हुए होंगे। उनका लेखा-जोखा बनाया गया होगा, कितने लोगों को उनसे लाभ और सरकार को इससे क्या लाभ मिलेगा, यह सब बातें ध्यान में रखकर चलना जरूरी है। उनका कहना है कि सीएम का प्रयास तो अच्छा है, लेकिन इसकी इंप्लीमेंटशन कहीं नज़र नहीं आ रही है। कम से कम जो एमओयू साइन हुए हैं, मुख्यमंत्री उनका नेटवर्क जरूर चैक कर लें। बाली ने कहा कि उन्होंने दो दशक की राजनीति में कभी हिमाचल में इंडस्ट्री आते नहीं देखीं। हिमाचल के लिए होटल इंडस्ट्री भी एक बेहतर ऑप्शन है, लेकिन सरकार इसके लिए निवेशकों को जरूरी सुविधाएं प्रोवाइड करवानी चाहिएं। इसके लिए हिमाचल के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। हिमाचल प्रदेश में रेल सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंध में ध्यान देना चाहिए। सीमेंट और बिजली के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। डीजल पेट्रोल भी आसमान छू रहे हैं। धर्मशाला में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर जीएस बाली ने कहा कि यह बयान निराधार है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी कांग्रेस के टॉप लीडर्स हैं और सभी लोग उनका सम्मान करते हैं।

पंचायत प्रधान को हटाने पर बिफरे कांग्रेस नेता

शिमला। प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी तानाशाही का हर स्तर पर विरोध होगा। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार, कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रधानों को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से उनके पद से हटा रही है। सरकारी तंत्र राजनीतिक दबाव में कार्य करने में मजबूर है। कांग्रेस सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के बातल पंचायत के प्रधान को उनके पद से हटाने के डीसी सोलन के फरमान को लोकतंत्र की हत्या की संज्ञा देते हुए कहा है कि कांग्रेस इस आदेश के खिलाफ  कोर्ट में जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App