धोनी का नंबर-7 पर उतरना टीम का फैसला

By: Jul 14th, 2019 12:05 am

लंदन  -वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार की सबसे बड़ी वजह पूर्व कप्तान एमएस धोनी का सात नंबर पर बैटिंग के लिए उतरना बताया जा रहा था। सचिन तेंदुलकर हों या सौरभ गांगुली या फिर सुनील गावस्कर। सभी ने उनके बैटिंग लाइनअप में इतना नीचे उतरने पर सवाल उठाए थे। साथ ही सवाल उठा था कि आखिर 7वें नंबर पर धोनी को उतारे जाने का फैसला था किसका? इसका जवाब कोच रवि शास्त्री ने दिया है। शास्त्री के अनुसार, धोनी को 7वें नंबर पर उतारने का फैसला पूरी टीम का था। सभी लोग इसके पक्ष में थे। पहली बात यह है कि यह एक साधारण फैसला था और दूसरी बात कि क्या आप चाहते हैं कि धोनी जल्दी आएं और आउट होकर वापस चलें जाएं। अगर ऐसा होता तो केस ही खत्म हो जाता। धोनी ने 50 रन बनाए थे और वह अहम मौके पर रन आउट हो गए, जिसके बाद भारत के जीत की उम्मीद खत्म हो गई थी। कोच शास्त्री ने कहा, हमें उनका अनुभव बाद में चाहिए था। वह सर्वकालिक महान फिनिशर्स में हैं।

नंबर-4 के लिए रहाणे सबसे बेहतर

नई दिल्ली। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के समीफाइनल में मिली न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं। उनमें सबसे बड़ा सवाल है नंबर-4 के बल्लेबाज पर। पहले तो अंबाती रायुडू की जगह टीम में विजय शंकर को चुनन पर बवाल हुआ था। अब इस मुद्दे पर पूर्व सिलेक्टर और बोर्ड के पूर्व सचिव सचिव संजय जगदाले ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे नंबर-4 के लिए सबसे उपयुक्त हैं। जगदाले ने टीम चयन को गलत बताया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App