धोनी ने ली दो महीने की छुट्टी

By: Jul 21st, 2019 12:07 am

वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे पूर्व कप्तान, भारतीय सैनिकों के साथ बिताएंगे वक्त

नई दिल्ली- भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास और वेस्टइंडीज दौरे पर न जाने की तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। धोनी ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह फिलहाल दो महीने के लिए पैरा सैन्य रेजिमेंट में शामिल हो रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि धोनी टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे। बता दें कि टीम इंडिया तीन अगस्त से वेस्टइंडीज दौरा शुरू करेगी। भारत को इस दौरान तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। विंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन रविवार को किया जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, धोनी ने यह कहा है कि वे वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा पाएंगे। वे अगले दो महीने के लिए पैरामिलिट्री रेजिमेंट में समय बिताएंगे। उन्होंने चयनसमिति की बैठक से पहले यह फैसला लिया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली और एमएसके प्रसाद को भी सूचित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि धोनी के इस बयान से उम्मीद जताई जा सकती है कि वे अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे। हालांकि धोनी ने संन्यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन वह दो महीने कोई क्रिकेट नहीं खेलेंगे। 

सियाचिन में करेंगे ट्रेनिंग 

नई दिल्ली – अपने फैसलों से सबको चौंकाने के लिए मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज़ दौरे से खुद को अलग कर लिया है। अब वह संभवतः सियाचिन में सेना के साथ ट्रेनिंग कर सकते हैं। धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं और उनका सेना से प्रेम जगजाहिर है। पूर्व कप्तान खुद को विंडीज दौरे से अलग कर अगस्त में सेना में ट्रेनिंग के लिए जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह सियाचिन में ट्रेनिंग कर सकते हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर स्पष्ट रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App