नए बस अड्डे बनाने का ऐलान धर्मशाला का जिक्र तक नहीं

By: Jul 16th, 2019 12:02 am

सरकार की लिस्ट से पर्यटक नगरी का नाम गायब, माहौल गरमाया

धर्मशाला     —जयराम सरकार द्वारा सूबे में सात नए बस स्टैंड बनाने के ऐलान से लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं, उपचुनावों की दहलीज पर खड़ी पर्यटक नगरी धर्मशाला के बस अड्डे का नाम सूची से गायब होने से इसे लोग सियासी मुद्दा बनाने लगे हैं। धर्मशाला बस स्टैंड का हाल देखें तो पिछली कांग्रेस सरकार ने एक कंपनी से अड्डा बनाने का करार किया था, जिसने अड्डे पर कब्जा कर शुल्क इकट्ठा करना तो शुरू कर दिया, पर आज तक काम शुरू नहीं हो पाया। अब भाजपा सरकार की इस मामले में चुप्पी लोगों को हैरान कर रही है। हालांकि कंपनी फोरेस्ट क्लीयरेंस न मिलने का हवाला देकर चुपचाप शुल्क इकट्ठा कर रही है,  जिससे पर्यटन कारोबारियों सहित स्थानीय लोगों में गुस्सा है। हैरत की बात तो यह है कि अड्डे में जाने के लिए परिवहन निगम के वाहनों को भी शुल्क देना पड़ता है। प्रदेश सरकार ने राज्य के सात प्रमुख स्थानों पर नए बस अड्डे बनाने का ऐलान किया है, लेकिन  सूबे की दूसरी राजधानी धर्मशाला के बस अड्डे का कहीं जिक्र नहीं है। हालांकि इंटर स्टेट बस स्टैंड धर्मशाला का काम कांग्रेस सरकार के समय ही एक कंपनी को दिया गया था। वह कंपनी बिना काम शुरू किए ही अड्डे के भीतर आने वाले सरकारी व गैरसरकारी वाहनों से शुल्क भी ले रही है। बावजूद इसके सुविधाओं के नाम पर वर्षों बाद भी आज तक कुछ नहीं हो पाया है। नई सरकार से जनता को उम्मीद है कि वह इस बस अड्डे को कोतवाली बाजार से जोड़कर यहां बहुमंजिला भवन बनाकर पर्यटन की तस्वीर बदलेगी। बावजूद इसके सरकार द्वारा इसे अपनी सूची से ही बाहर करने के चलते धर्मशाला में विधानसभा उपचुनावों से पहले माहौल गरमाने लगा है। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कुछ दिन पूर्व ही राज्य के सात प्रमुख स्थानों पर करीब 34 करोड़ रुपए से बस अड्डे बनाने का ऐलान किया है। इसमें नाहन, पांवटा, परवाणू, कोटखाई, करसोग, नालागढ़ और भंजराड़ू पर फोकस करने का निर्णय लिया गया है। इंटर स्टेट बस स्टैंड धर्मशाला से हर दिन देश भर के विभिन्न राज्य व प्रदेश के भीतर भी सैकड़ों रूटों के  लिए सुबह से देर रात तक बसें दौड़ती हैं, लेकिन अनदेखी के चलते अड्डे के भीतर ही नहीं, बाहर भी वाहनों का अव्यवस्थित जमाबड़ा लगा रहता है। इससे यहां आने व जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है।

क्या है शहर के लोगों की मांग

धर्मशाला बस स्टैंड के निर्माण को लेकर पर्यटन कारोबारियों, बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि यहां बहुमंजिला भवन बनाकर इसे कोतवाली बाजार से जोड़कर इसे शिमला के रिज मैदान की तर्ज पर जोड़ा जाए। इससे इस भवन में भीतर बस अड्डे के अलावा शॉपिंग कांप्लेक्स, टैक्सी स्टैंड, बैंकों सहित अन्य कार्यालयों के लिए भी उचित स्थान मिल पाएगा। वहीं, अड्डे के ऊपरी तल से सनसेट व्यू, पौंग, धौलाधार, क्रिकेट स्टेडियम व्यू व कांगड़ा घाटी का पूरा नजारा देखने को मिलता है। ऐसे में इसे विकसित करने से जहां बड़ी समस्या का समाधान होगा, वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App