नगर परिषद कमेटी को भंग करने की मांग

By: Jul 10th, 2019 12:05 am

कुल्लू —कुल्लू शहर में कूड़े की समस्या को लेकर एक बार फिर स्टूडेंट्स फॉर डिवेलपमेंट (एसएफडी) ने उपायुक्त कुल्लू को मंगलवार को ज्ञापन सौंप कर शहर में भड़ती कूड़े की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया है। उपायुक्त को एसएफडी कुल्लू के कार्यकर्ताओं ने अपनी और से भी सहयोग देने की बात कही। युवाओं ने कहा कि अगर शहर में कहीं कूड़े उठाने की बात आती है तो वे भी प्रशासन का सहयोग करेंगे। इसके साथ युवाओं ने उपायुक्त को नगर परिषद को भंग करने की मांग की।  एसएफडी के सदस्य अनिल ठाकुर, महेंद्र, सुरजीत अभिषेक, विशाल व राहुल ने कहा कि ऐसी कमेटी या चुने हुए प्रतिनिधियों का क्या लाभ, जो कि कूड़े के निष्पादन के लिए कोई दल तक तलाश नहीं पाई है। इनका कहना है कि कमेटी की जबावदेही ऐसे विषयों में निर्धारित की जाए। शहर में नई डपिंग साइट शीघ्र-अतिशीघ्र तलाशी जाए, ताकि कूड़े का निष्पादन हो सके। यही नहीं, कूड़े को जलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। क्योंकि कूड़े को जलाने से भी पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। जगह के हर वार्ड सहित चुराओं में लगे गंदगी के ढेर के कारण से यहां बीमारी फैलने का दर बना हुआ है। गंदगी के कारण से यहां स्कूली छात्रों को भारी परेशानी रास्ते से गुजरते हुए झेलनी पड़ रही है। ऐसे में कूड़े के बदबू का शीघ्र अतिशीघ्र कोई हल निकाला जाए।  युवाओं ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाए, जिसमें नगर परिषद के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं शामिल हों, ताकि बैठक में चर्चा के बाद भी कोई हल निकाला जाए। युवाओं का कहना है कि अगर जल्द ही कूड़े के समाधान को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाए गए तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे। क्योंकि अब शहर में कूड़े की समस्या विकराल होती जा रही है। गौर रहे कि पिरड़ी कूड़ा संयत्र केंद्र में कूड़े फेंकने को लेकर मनाही के बाद से नगर परिषद को अभी तक कूड़े के लिए डंपिंग साइट नहीं मिल पाई है। ऐसे में शहर में बने पीट भी यहां कूड़े कचरे से भर गए है, जहां पर सारा कचरा सड़कों में बिखर रहा है।  वहीं, सोशल मीडिया में भी गंदगी को लेकर आए दिन चर्चा का विषय बना हुआ है। बावजूद इसके शहर में गंदगी की समस्या से अभी तक कोई खास हल नहीं निकल पाया है, जिस कारण से लोग कूड़े राहत मिल सके। वहीं, दूसरी और मनाली में चल रहे एनर्जी प्लांट का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है। प्लांट लगाने वाली कंपनी ने प्रशासन को 15 जुलाई तक का समय दिया है, जहां पर मनाली सहित कुल्लू व भूंतर शहर का कूड़ा भी यहां भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App