नदी-नालों के किनारों से रहें दूर

By: Jul 10th, 2019 12:05 am

 मनाली —मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा बरसात के कारण ब्यास नदी सहित सहायक नदी नालों में पानी बढ़ने लगा है। उन्होंने सैलानियों व लोगों से आग्रह किया कि बढ़ते पानी के बहाव को देखते हुए नदी किनारे न जाएं। उन्होंने लेह लद्दाख व लाहुल-स्पीति जाने वाले सैलानियों से भी आग्रह किया कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए व रोड की पूरी जानकारी लेने के बाद ही घूमने निकलें। एसडीएम रमन घरसंगी मंगलवार को मिनी सचिवालय में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन दिनों हर रोज सैकड़ों पर्यटक मनाली होते हुए लेह-लद्दाख व लाहुल-स्पीति का रुख कर रहे हैं। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया की वे मनाली से प्रस्थान करने से पहले सड़क की स्थिति की जानकारी ले लें। एसडीएम ने कहा कि 11 जुलाई में मनाली के आइबेक्स मार्किट व आसपास के क्षेत्रों में मॉकड्रिल की जाएगी। अलार्म बजते ही रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर कुछ करेगी और भूकंप आने की स्थिति में कैसे आपदा से निपटना है के बारे मॉकड्रिल करेगी। इससे पहले पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, पुलिस, होमगार्ड, बीआरओ व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आपदा से निपटने को तैयार रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App