नशा निवारण केंद्रों को दवाएं जारी

By: Jul 16th, 2019 12:02 am

आईजीएमसी ने प्रदेश भर के लिए भेजा स्टॉक, फ्री मिलेगी मेडिसिन

शिमला  —प्रदेश में खोले जा रहे 45 नशा निवारण केंद्रों के लिए दवाएं जारी कर दी गई हैं। आईजीएमसी की ओर से दवाआें को नशा निवारण केंद्रों को भेज दिया गया है। गौर हो कि प्रदेश में हर बुधवार को प्रदेश में जिला स्तर पर ड्रग डी- एडिक्शन सेंटर में ओपीडी लगेगी। राज्य में काफी लंबे समय के बाद प्रदेश के सभी जिलों में नशा निवारण केंद्रों को सक्रिय किया जा रहा है, जिसमें अब दवाआें को भी निशुल्क दिया जाना है। सभी प्रकार के नशे की दवाएं केंद्रों को जारी कर दी गई है। प्रदेश में ड्रग डी- एडिक्शन सेंटर में 36 डाक्टर्स की नियुक्ति कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में इन केंद्रों में हर बुधवार को ये  चिकित्सक बैठेंगें। जो नशे की गिरफ्त में आने वाले लोगों का इलाज तो करेंगे ही वहीं जनता को नशे के खिलाफ काउंसलिंग भी करेंगें। गौर हो कि इन चिकित्सकों को सीनियर मनोचिकित्सकों के अलावा नशा निवारण के लिए बेहतर काम कर रही गुंजन संस्था के तहत भी ट्रेनिंग करवाई गई है। सूचना है कि बीस अन्य डाक्टरों को भी ट्रेनिंग करवाई जानी तय की गई है, जिन्हें जल्द ही नियुक्ति दी जाने वाली है। अभी तक प्रदेश में मात्र मेडिकल कालेजों में सरकारी स्तर पर ही ये सेंटर चल रहे थे। कुछ संस्थाएं प्रदेश में दो- चार क्षेत्रों में ही नशा निवारण कें द्र चला रही थीं। आईजीएमसी में ये केंद्र काफी बेहतर तरीके से चल रहा था अब जिसने सभी केंद्रों को अब दवाएं भी मुहैया करवा दी है।

हर साल नशे से बिखर रहे 50 परिवार

प्रदेश सरकार के बार-बार घोषणा करने के बावजूद सभी जिलों में ये केंद्र मात्र फाइलों में ही दफन हो कर रह गए , लेकिन अब सरकार ने इस ओर गंभीरता जाहिर की है। इस के स पर गौर करें तो प्रदेश महिला आयोग ने सरकार को पत्र भी लिखा था, जिसमें साफ किया गया था कि यदि ये केंद्र नहीं खोले गए तो राज्य में नशेडि़यों के  ग्राफ में बढ़ोतरी देखी जाएगी। आयोग का यह भी मानना था कि प्रदेश में हर वर्ष 50 परिवार नशे के कारण टूट रह हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App