नशा मुक्ति केंद्र खोला जाए

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—नगर सुधार समिति बिलासपुर ने एडीएम विनय धीमान को बिलासपुर में कार्यभार संभालने पर उन्हें मां नयनादेवी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति ने प्रधान दिनेश कुमार की अगवाई में एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। समिति ने ज्ञापन के माध्यम से एडीएम से मांग की कि बिलासपुर में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाए तथा निवारण अभियान में सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी व उनके साथ हर माह बैठकों का आयोजन किया जाए। उन्होंने बताया कि नशे पर सख्त कार्रवाई करते हुए शहर में चिन्हित नशेडि़यों के ठिकानों पर दबिश देकर नशा करने व बचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाए। मेन मार्केट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने काफी समय से बंद पड़े शौचालय का प्रस्तावित नवीनीकरण शीघ्र किया जाए तथा प्रताप कौंडल के घर से नूर लेटर तक प्रस्तावित गड्ढा युक्त सड़क को ठीक करवाया जाए। शहर में यूको बैंक के पास आवारा बैल राहगीरों पर जानलेवा हमले व सड़क के किनारे खड़े वाहनों की तोड़फोड़ कर रहे हैं, जिस कारण आवारा बैलों को पकड़ने के आदेश संबंधित विभाग को दिए जाएं। बिलासपुर शहर व कोठी चौक पुल तक रात्रि पुलिस गश्त तेज करवाई जाए। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में सिटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड की सुविधा नियमित रूप से मरीजों को दी जाए। अकसर अस्पताल में डाक्टर सिटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड बाहर करवाने को कहते हैं, साथ ही शहर में आम लोगों को बरसात में हो रही असुविधा का ध्यान रखते हुए सभी रिहायशी मकानों पर डाउन पाइप लगवाना आवश्यक किया जाए। उन्होंने बताया कि एडीएम विनय धीमान ने समिति की उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समिति के महासचिव राजेंद्र गैतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीर अख्तर, प्रवक्ता मनजीत कौर, सलाहकार निर्मला राजपूत, नीरज शर्मा, पंकज वर्मा, लाल सिंह, संजीव ढिल्लों, बलदेव, नसीम मोहम्मद, देवेंद्र सिंह, तुलसी राम, रोशन लाल व सुरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App