नालागढ़ कालेज में 2013 छात्रों का दाखिला

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

प्रथम वर्ष में 804 छात्रों ने लिया है प्रवेश, द्वितीय वर्ष में 632, पांचवंे सेमेस्टर में हैं 577 विद्यार्थी

नालागढ़ -शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए नालागढ़ कालेज में इस वर्ष अब तक बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय वर्ष व पंचम सेमेस्टर में करीब 2013 विद्यार्थियों ने प्रवेश हासिल कर लिया है। विवि प्रशासन द्वारा छात्र हित में बढ़ाए गए प्रवेश के तहत 20 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रही और विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ी है। बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में 804, द्वितीय वर्ष में 632 और पांचवें सेमेस्टर में छात्रों की संख्या 577 हो चुकी है। हालांकि द्वितीय वर्ष व पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को रोल ऑन एडमिशन के तहत अभी लेट फीस के साथ फीस भरने का समय रखा गया था, जबकि प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए विवि प्रशासन द्वारा 20 जुलाई तक तारीख बढ़ाई गई। नालागढ़ कालेज में 18 जून से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों ने जहां बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के लिए दाखिला लेने में रुचि दिखाई, वहीं बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय वर्ष व पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भी रोल ऑन एडमिशन के तहत दाखिला लिया। इसके साथ बीसीए में भी विद्यार्थियों ने प्रवेश हासिल किया है। महाविद्यालय में चली प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में करीब 804 विद्यार्थियों में से बीए में 363, बीकॉम में 181 व बीएससी में 2650 विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया है। बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय वर्ष में बीए में 295, बीएससी में 226 व बीकॉम में 111, जबकि बीए, बीएससी व बीकॉम पंचम सेमेस्टर में 577 विद्यार्थियों में से बीए में 246, बीकॉम में 124 व बीएससी में 207 विद्यार्थियों ने रोल ऑन एडमिशन के तहत प्रवेश प्राप्त कर लिया है। नालागढ़ कालेज प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय वर्ष व पंचम सेमेस्टर में 1199 विद्यार्थियों ने रोल ऑन एडमिशन के तहत प्रवेश प्राप्त कर लिया है, जबकि प्रथम वर्ष में करीब 804 विद्यार्थी शामिल है। उन्होंने कहा कि करीब 2013 विद्यार्थियों ने प्रथम व पंचम सेमेस्टर सहित द्वितीय वर्ष में प्रवेश हासिल कर लिया है, वहीं बीएससी में भी विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App