नाला पार करने को मजबूर

बड़सर—प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने के लिए सरकारों द्वारा सड़कों का जाल बिछाया गया है, लेकिन आज भी कई गांव ऐसे हैं, जो आजादी के कई सालों बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के बकरोह  गांव के लोगों को भी सड़क सुविधा आज तक नहीं मिल पाई है। बरसात में लोगों को नाला पार कर जाना पड़ रहा है। अगर बरसात में यह नाला उफान में रहता है। कई सालों से विभाग हार से बकरोह गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए नाले पर पुलिया का निर्माण नहीं करवा पाया है, जिस कारण लोगों में काफी रोष है। लोगों ने बताया कि सलोनी से वाया गोशाला बकरोह गांव को सड़क से जोड़ने के लिए कार्य पूरा करवाया गया है, लेकिन हार से बकरोह गांव को सड़क से जोड़ने के लिए नाले पर पुलिया बनाए जाने की जरूरत है। पवन कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार, सीता राम, अशोक कुमार आदि ने नाले पर पुलिया बनाए जाने की मांग की है। इसके बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रमोद कश्यप का कहना है कि लोगों की मांग पर गौर किया जाएगा।