नालियां न होने से घरों-दुकानों में घुस रहा पानी

बिलासपुर—बिलासपुर में पड़ रही भारी बरसात के कारण लोगों को  भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। पानी निकासी की नालियां न होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जबकि दुकानदार भी इस समस्या से अछूते नहीं हंै। शहर के डियारा सेक्टर में बस स्टैंड के बाहर धौलरा रोड  पर बरसात का कहर साफ देखा जा सकता है। बरसात के पानी से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।  स्थानीय दुकानदार नरेश राणा, राजीव, मनीष, दीप, सैंडी, शंकर, रशीद, चमन लाल, आशु, राजू, रवि, अमित, गुड्डू, बॉबी, बुद्धिराम, विकास, परवेज, अजय, सुमित, गुगलू व रिशु आदि ने बताया कि नेशनल हाई-वे का सारा पानी नीचे बहता हुआ डियारा सेक्टर में आता है और धौलरा रोड पर बहता हुआ पानी दुकानदारों के लिए परेशानी का कारण बनता है। गौर रहे कि पिछले रविवार को बारिश के पानी की मात्रा अत्यधिक होने के कारण दोनों तरफ की दुकानों में घुस गया। जिस कारण दुकानदारों का धंधा तो चौपट हुआ ही साथ ही सारा समय पानी दुकान से बाहर करने में निकल गया।दुकानदारों ने बताया कि हालांकि यह समस्या बहुत पुरानी है, लेकिन पिछले दिनों बारिश के पानी के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन स्थायी समाधन अभी नहीं हो पाया है। दुकानदारांे का कहना है कि बरसात के पानी पर जब वाहन गुजरते हैं तो गंदे पानी की छींटें दुकानों में आते हैं जिससे ग्राहकों को भी परेशानी होती है। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मौसम साफ होते ही इन गड्ढों को भरा जाए तथा जल निकासी का प्रावधान किया जाए, जिससे दुकानदारों की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।