नालियां बंद, घरों में घुसा पानी

By: Jul 10th, 2019 12:05 am

कुल्लू —जिला कुल्लू में मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रखा दी है और घाटी में सोमवार रात जमकर बारिश हुई, जिससे जिला मुख्यालय के समीप ढालपुर में सुबह सवेरे एक रिहायशी मकान की निचली मंजिल के चार कमरों में पानी घुस गया, जिसके बाद मकान मालिक कांता अरोड़ा ने अग्निशमन विभाग को फोन किया और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पंप से पानी कमरों से बाहर निकाला और पहली मंजिल में रखा सामान दूसरी मंजिल में शिफ्ट किया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने करीब ढाई घंटे तक सभी कमरों के अंदर भरा पानी की निकासी की। इस घटना में मकान मालिक कांता अरोड़ा का राशन खराब हो गया, जबकि अग्निशन विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामान को नुकसान से बचाया। अग्निशमन विभाग के सब फायर अधिकारी कर्म चंद ने बताया की सुबह सवेरे कालेज गेट के समीप स्थानीय लोगों ने घर में पानी घुसने की सूचना दी और अग्निशमन विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी अग्निशमन उप अधिकारी कर्म सिंह चौधरी, राम चंद, मोहर सिंह, बंसी लाल, चालक गुप्त राम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया। उन्होंने कहा कि शहर में निकास नालियां का कोई रखरखाव नहीं है, जिससे शहर में कई मकानों में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में निकास नालियां से लोगों को नुकसान की संभावना है, जिससे बरसात के चलते निकास नालियों का उचित रखरखाव करना चाहिए। इसी तरह और भी कई स्थानों में निकास नालियां बंद होने से पानी घरों में घुसने की जानकारी मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App