नाल्टी पुल के पास खुला स्पीड कार वॉश सर्विस स्टेशन

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

पालमपुर—इस आधुनिक दौर में  अगर आपने अपनी महंगी और लग्जरी गाड़ी को  वैज्ञानिक तरीके से धुलाना है, तो  आप स्पीड कार वॉश सर्विस स्टेशन को जरूर आजमाएं । आपको बता दें कि पालमपुर के फरेड नजदीक नाल्टी पुल  के पास  स्पीड कार वॉश का दूसरा सर्विस स्टेशन खुल गया है। इस सर्विस स्टेशन की खासियत यह है कि यहां वाहन की धुलाई के साथ-साथ कई तरह की ट्रीटमेंट्स  भी दी जाती है, जिससे  आपका वाहन पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। स्पीड कार सर्विस स्टेशन के प्रबंधन का दावा है कि इस सर्विस स्टेशन में पुरानी कार को भी धुलाई के बाद नई लुक मिलेगी। इस सर्विस स्टेशन में गोल्ड वॉश, वैक्यूम अंडर बॉडी वॉश, इंजन स्टीम वॉश,  प्लेटिनम  वॉश,  नैनो कोटिंग, सोलिटेयर क्रीमी कोटिंग, व्हील एंड अलॉयज ट्रीटमेंट, लेदर कंडीशनिंग ट्रीटमेंट, फैब्रिक प्रोटेक्शन व हेडलाइट रेस्टोरेशन इत्यादि सर्विस के साथ वाहन में नई जान फूंकी जाती है। यह सभी तरह के ट्रीटमेंट्स एवं सर्विस वाजिब दामों में उपलब्ध करवाई गई है। सर्विस स्टेशन के मालिक अभिषेक कुमार ने बताया कि लिव इंडिया मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड  द्वारा  यह  दूसरा सर्विस स्टेशन खोला गया है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी  ने हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरला, झारखंड , तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड ,ओडीशा  और गुजरात में भी इस तरह के आधुनिक सर्विस स्टेशन खोले हैं। बता दें कि इस इलाके के फरेड नाल्टी पुल में खोले जाने वाला अपनी किस्म का यह पहला सर्विस स्टेशन है। जहां पर लोगों को  गाडि़यों के आधुनिक ट्रीटमेंट की सुविधा बड़े-बड़े शहरों की तर्ज पर मुहैया कराई गई है  वहीं, पुरानी गाड़ी भी सर्विस के बाद नई गाड़ी की लुक के साथ  चमचमाती हुई दिखाई देती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App