नाहन कालेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

नाहन—जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों का गुस्सा सोमवार को उस वक्त फूट गया जब विद्यार्थियों के महाविद्यालय प्रशासन ने असेसमेंट अंक अपडेट नहीं किए थे। विद्यार्थियों ने कालेज प्रशासन के इस कदम के खिलाफ कालेज परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कालेज प्रशासन द्वारा समय पर असेसमेंट अंक न दिए जाने के कारण विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण घोषित किया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पांचवे व छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के असेसमेंट अपडेट नहीं की गई है। विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विवि द्वारा जब वेबसाइट पर असेसमेंट अपडेट मांगी गई तो इसमें कालेज के प्राध्यापकों द्वारा लापरवाही बरती गई जिस कारण सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। छात्रों को असेसमेंट अंक न दिए जाने के कारण उनका परिणाम लटकाया गया है, जिसका सीधा असर विद्यार्थियों के कैरियर पर पड़ेगा। इस दौरान छात्रों में कालेज प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा नजर आया। छात्रों ने इस दौरान कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर कालेज कैंपस में नारेबाजी की। डा. वाईएस परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन की प्रधानाचार्य डा. वीणा राठौर ने इस मामले में बताया कि पांचवे व छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के असेसमेंट मार्क्स भेज दिए गए हैं तथा अधिकांश विद्यार्थी इंटरनल असेसमेंट में उत्तीर्ण हैं। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी टर्म एंड परीक्षा में अनुत्तीर्ण है वह कालेज प्रशासन व संबंधित प्राध्यापकों पर इंटरनल असेसमेंट बढ़ाने का दवाब बना रहे हैं, जबकि वह टर्म एंड परीक्षा में अपने अंक नहीं बढ़ा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन स्तर पर इस मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है तथा बेवजह कालेज कैंपस में माहौल खराब कर कालेज प्रशासन पर दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App