निदेशालय को गुमराह कर रहे कुछ अधिकारी

By: Jul 23rd, 2019 12:01 am

हमीरपुर। प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने स्कूल प्रवक्ता एवं पीजीटी के दो बार हाजिरी लगाने के आदेशों का विरोध किया है। प्रदेश कोर कमेटी अध्यक्ष केवल ठाकुर, प्रदेश महामंत्री यशवीर जम्वाल और प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास धीमान ने कहा कि शिक्षा विभाग के चंद अधिकारी इस मुद्दे पर शिक्षा निदेशालय को गुमराह कर रहे हैं। संघ के नेताओं का कहना है कि इन अधिकारियों ने स्वयं प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता के पद पर कार्य करते हुए कभी भी उपस्थिति पंजिका में दो बार हाजिरी नहीं लगाई, लेकिन आज ये अधिकारी शिक्षा निदेशक के कार्यालय से ऐसे विवादास्पद पत्र जारी करवा रहे हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश्वर सलारिया का कहना है कि उनका संघ अपनी इस मांग के संदर्भ में शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से मिलेगा, ताकि प्रदेश के स्कूलों में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। साथ ही संघ एसएमसी के अधीन क्षेत्रीय आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों का भी कड़ा विरोध करता है।  संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीमन शर्मा, विक्रम वर्मा, प्रधान जिला कांगड़ा प्रदीप धीमान, प्रधान बिलासपुर प्रवीण चंदेल, प्रधान सोलन दर्शन सिंह, प्रधान शिमला राजेश, प्रधान मंडी कमल किशोर, प्रधान मनोज कुमार, सदस्य प्रीतम कौशल, विनोद शर्मा, अरविंद जगोता, महासचिव जिला हमीरपुर रविदास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप डडवाल, कोषाध्यक्ष हमीरपुर अजय नंदा का कहना है कि शिक्षा विभाग इन आदेशों को तुरंत वापस ले।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App