निरोशन-दनुष्का-अकीला की वापसी

By: Jul 21st, 2019 12:05 am

कोलंबो – आईसीसी विश्वकप के बाद श्रीलंकाई टीम अब बांग्लादेश के साथ घरेलू सीरीज के लिए कमर कस चुका है, जिसकी 22 सदस्यीय वनडे टीम में निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुनाथिलाका, अकीला धनंजय और लक्षण संदाकन की वापसी हुई है। श्रीलंकाई क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने शनिवार को टीम घोषित की। निरोशन, दनुष्का, अकीना और लक्षण की वापसी से साफ है कि टीम में ऑलराउंडर मिलिंडा सिरिवर्धना, जीवन मेंडिस, अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल और युवा लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे के लिए कोई जगह नहीं है। विश्वकप टीम में वेंडरसे को खेलने का खास मौका मिला था, जबकि सिरिवर्धना और मेंडिस उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके थे। वहीं लकमल भी सीमित ओवर टीम में नियमित नहीं है। आगामी घरेलू सीरीज़ में स्पिनरों की मददगार पिच को देखते हुए चयनकर्ताओं ने धनंजय और संदाकन दोनों को मौका दिया है, जिन्होंने श्रीलंका-ए टीम के साथ भारत का दौरा किया था। ये दोनों राष्ट्रीय स्पिन कोच पियाल विजेतुंगे के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच वानिंडू हसारंगा, अमीला अपोंसो और शिहान जयसूर्या टीम में स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के तौर पर जगह बनाने का प्रयास करेंगे। बांग्लादेश दौरे के बाद रिटायर होने जा रहे लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाजी विभाग की अगवाई करेंगे, जिसमें कसुन रंजीता, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा शामिल हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App