नूरपुर में एनएच से हटाया सामान

By: Jul 18th, 2019 12:10 am

एसडीएम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप, रेहडि़यां सजाने वालों को भी दो टूक

नूरपुर-जसूर—एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने बुधवार को पूरे प्रशासनिक अमले के साथ नूरपुर बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नूरपुर के चौगान बाजार में दुकानदारों द्वारा एनएच पर रखा सामान हटवाया। उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान सजाने तथा रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा सड़क पर कब्जा करने के कारण दिन -प्रतिदिन यातायात की समस्या बढ़ रही है। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति प्रशासन के आदेशों की उल्लंघना करते पाया गया, तो उसका चालान काटने के साथ उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  वहीं, एसडीएम ने  जसूर सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया।  उन्होंने दुकानदारों को गली-सड़ी सब्जी खुले में न फेंकने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में गंदगी के कारण मक्खी-मच्छर अधिक फैलता है, जिस कारण बीमारियां बढ़ने की ज्यादा संभावना रहती है। साथ ही पोलिथीन का प्रयोग करने पर दो दुकानदारों को 500-500 रुपए का जुर्माना भी किया।

कंडवाल में जेसीबी से खुलवाई बंद नालियां 

एसडीएम ने नूरपुर से कंडवाल तक सड़क का निरीक्षण किया तथा बंद पड़ी नालियों को जेसीबी से खुलवाया। उन्होंने सभी को प्रतिबंधित प्लास्टिक, पोलिथीन तथा थर्मोकोल का प्रयोग न करने की भी सख्त हिदायत दी । उन्होंने दुकानदारों व लोगों से अपनी दुकानों के बाहर कूड़े के ढ़ेर न लगाने की भी अपील की। साथ ही दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों में छोट-छोटे डस्टबिन रखने के आदेश दिए। एसडीएम ने बताया कि स्थानीय विधायक के प्रयासों से नागबाड़ी व छत्तरोली सहित कंडवाल पंचायतों में  खड्ड के किनारे क्रेटवाल का निर्माण किया गया है,  जिससे इस एरिया में बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर नगर परिषद  नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App