नेट-जेआरएफ के परिणाम में छाई एएए ब्राइट एकेडमी

चंडीगढ़। एनटीए ने नेट/जेआरएफ  परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो देश के 200 शहरों में 20 जून से 25 जून 9 तक दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। जून 2019 सत्र में ट्राइसिटी से लगभग 8000 छात्र एनटीए नेट और जेआरएफ  परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिसमें से लगभग 700 छात्र उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 8.75 प्रतिशत रहा है, जो कि जो पैन-इंडिया लेवल पास प्रतिशत से बेहतर है, जो की छह प्रतिशत है। इस सफलता पर उत्साहित होकर आरके महाजन, डायरेक्टर, एएए-ब्राइट एकेडमी, सेक्टर-15, चंडीगढ़ ने कहा कि वाणिज्य विषय ने इस साल फिर से सबसे अच्छा परिणाम दिया है। इसके   अलावा उन्होंने कहा कि एएए-ब्राइट एकेडमी के लगभग 124 स्टूडेंट्स ने यूजीसी-नेट/जेआरएफ  परीक्षा पास की है।