नैनाटिक्कर-डिलमन मार्ग के काम की धीमी रफ्तार

By: Jul 21st, 2019 12:04 am

सड़क पर कीचड़ होने से लोगों का पैदल चलना भी हुआ मुहाल

नैनाटिक्कर –नैनाटिक्कर-डिलमन सड़क पर नैनाटिक्कर बाजार में 100 मीटर के लगभग इंटरलॉक टाइल लगाने का काम होना है तथा इस मार्ग की तीन किलोमीटर तक टायरिंग का काम भी होना है, जिसके लिए टेंडर अलॉट हो चुका है तथा लोक निर्माण विभाग तथा ठेकेदार द्वारा नैनाटिक्कर मेन बाजार की सड़क टाइल लगाने के लिए लगभग एक महीना पहले जेसीबी मशीन लगाकर उखाड़ दी गई थी। परिणामस्वरूप थोड़ी सी बारिश के बाद इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। स्कूली छात्र-छात्राएं कई बार फिसल कर गिर रहे हैं, मगर ठेकेदार तथा लोक निर्माण विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते अभी तक टाइलें पूरी तरह से नहीं लग पाई हैं। इस सड़क पर दुकानदारों, राहगीरों तथा इसी सड़क पर स्थित प्राइवेट स्कूल के बच्चों को जहां गर्मी के मौसम में धूल मिट्टी से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं अब बरसात  में  सड़क पर पैदल चलना तो मुहाल हो ही गया है, अपितु दोपहिया वाहन प्रतिदिन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों, स्कूली बच्चों एवं अन्य राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, परंतु ठेकेदार की सुस्त कार्यप्रणाली तथा विभाग की अनदेखी के कारण यह कार्य कछुआ गति से किया जा रहा है तथा जो इस सड़क का टायरिंग का तीन किलोमीटर का हिस्सा पक्का होना है उसका भी काम शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि यह टायरिंग का कार्य बरसात से पहले ठेकेदार को पूरा करना था, परंतु अब बरसात होने के बाद टायरिंग का काम भी शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय जनता की विभाग से पुरजोर मांग है कि नैनाटिक्कर बाजार में अधूरी टाइल्स को लगवाने का कार्य जल्द पूरा करवाया जाए, ताकि बच्चों एवं महिलाओं को कम से कम पैदल चलने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े तथा सड़क की टायरिंग समय पर न होने की वजह से ठेकेदार से पैनल्टी वसूली जाए। उधर, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग राजगढ़ के अधिशाषी अभियंता केएल चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने सुल्तानपुर में मिक्चर प्लांट लगाना है। जैसे ही वह लगेगा टायरिंग का काम करवाया जाएगा तथा जैसे ही मौसम खुलता है वैसे ही टाइल्स लगाने का काम भी करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App