नौणी विश्वविद्यालय के औद्यानिकी व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स को करें आवदेन

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

नौणी—डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने 2019-20 सत्र के लिए अपने एक वर्ष के औद्यानिकी प्रबंधन प्रशिक्षण कोर्स(स्व-रोजगार) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कृषक परिवार से संबंध रखने वाले युवाओं को फलों, सब्जियों और मशरूम के उत्पादन और मधुमक्खी पालन में स्वरोजगार बनाने के लिए प्रशिक्षित करना है। यह प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 11 सितंबर से विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान और प्रशिक्षण स्टेशनों और कृषि विज्ञान केंद्र में चलाया जाएगा। विश्वविद्यालय के सात स्टेशनों में इस प्रशिक्षण कोर्स की कुल 130 सीटें होंगी। जाछ (कांगड़ा), बाजौरा (कुल्लू), शारबो (किन्नौर), मशोबरा (शिमला) में स्थित विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय औद्याानिकी अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्रों और औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, नेरी (हमीरपुर) में 20-20 सीटें होगी। सिरमौर के धौलाकुआं में क्षेत्रीय बागबानी अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र और चंबा के कृषि विज्ञान केंद्र में इस प्रशिक्षण कोर्स की 15-15 सीटें होगी। इस कार्यक्रम के लिए उम्मीदवार ने कम से कम दसवीं या समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, 17 से 30 वर्ष की आयु का हो और कृषक परिवार से संबंध रखता हो। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र साधारण कागज पर संबंधित स्टेशनों के सह निदेशकय या कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी के कार्यालय में आठ अगस्त या उससे पहले तक जमा कर सकते हैं। साक्षात्कार 19 अगस्त को केंद्र सह निदेशक/प्रभारी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को यह घोषणा पत्र भी देना होगा कि वे इसे एक व्यवसाय के रूप में अपनाएगें। साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को अपने समस्त प्रमाण पत्र तथा उसकी एक-एक प्रतिलिपि साथ लानी होगी। प्रशिक्षण के दौरान कोई भत्ता देय नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App