नौहराधार की आधा दर्जन पंचायतों में प्यास बेकाबू

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

रोनहाट—जिला सिरमौर के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल नौहराधार के अधीन क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में पीने के पानी की समस्या बरकरार है। क्षेत्र के पंचायत नैनीधार, रास्त, झकांडो, शंखोली आदि पंचायतों में हजारों परिवारों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पंचायत प्रधान नैनीधार अर्चना राणा, शंखोली पंचायत प्रधान सरिता शर्मा, झकांडो पंचायत प्रधान उर्मिला तथा रास्त पंचायत प्रधान सतपाल चौहान व क्षेत्र के ग्रामीण रामभज शर्मा, रमेश शर्मा, बलबीर ठाकुर, दीप राम, गुमान सिंह ठाकुर, मोहन लाल ठाकुर, संतराम शर्मा, कल्याण सिंह, जालम सिंह, दलीप ठाकुर आदि ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को पीने के पानी की समस्या को लेकर महरूम होना पड़ रहा है। लोगों को बरसात के पानी से तथा खड्ड के गंदे पानी से अपनी प्यास बुझाने में विवश होना पड़ रहा है, जिससे लोगों में जलजनित रोग फैलने की भी आशंका बनी हुई है। यहां के लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा उन्हें भंगाल खड्ड रोनहाट नैनीधार उठाऊ पेयजल योजना से पानी दिया जा रहा है, लेकिन बीते एक सप्ताह से योजना बंद होने के कारण उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस बारे सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत किया है, लेकिन वह अपना पल्लू झाड़कर बिजली बोर्ड पर आरोप लगा रहा है कि बिजली के बार-बार जाने से यह समस्या हो रही है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग समय रहते उनकी समस्या को दुरुस्त नहीं करेगा तो उन्हें मजबूर होकर विभाग के प्रति सड़क पर उतरकर जनसैलाब पैदा करने में विवश होना पड़ेगा। उधर, इस संबंध में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल नौहराधार के अधिशाषी अभियंता अरसद रहमान ने बताया कि मुझे इस बारे कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण समस्या हो रही है।  बावजूद इसके जल्द ही समस्या को बहाल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App