पंचायत में डंपिंग साइट बनाने का विरोध

By: Jul 20th, 2019 12:06 am

डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी से मिला पंचायत प्रतिनिधिमंडल

नाहन -जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत ठोड़ निवाड़ में राजगढ़ नगर पंचायत द्वारा डंपिंग साइट के बनाए जाने के विरोध में पंचायत प्रधान सचिन मेहता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी से मिला। पंचायत प्रधान सचिन मेहता ने बताया कि नगर पंचायत राजगढ़ ने ग्राम पंचायत ठोड़ निवाड़ से डंपिंग साइट बनाने के लिए एनओसी मांगी थी, परंतु हाल ही में हुई ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आपत्ति जताई जाने के बाद एनओसी नहीं दी गई, परंतु बावजूद इसके नगर पंचायत राजगढ़ ने डंपिंग साइट बनाने के लिए काम शुरू कर दिया जिसका संपूर्ण पंचायत विरोध कर रही है। उन्होंने बताया कि जहां पर डंपिंग साइट बनाई जा रही है उसके ठीक नीचे आबादी वाला क्षेत्र है। यहां एक हजार वर्ष पुराना प्रसिद्ध गुरु इतवार नाथ जी का मंदिर तथा स्कूल भी मौजूद है। यहां डंपिंग साइट बनने के बाद यह पूरा क्षेत्र प्रदूषण का शिकार हो जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है कि यह डंपिंग साइट कहीं ओर बनाई जानी चाहिए। उधर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने तहसीलदार राजगढ़ को जांच करने के आदेश जारी करते हुए कहा कि रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में पंचायत प्रधान सचिन मेहता, पूर्व पंचायत प्रधान रतन मेहता, शकुंतला देवी, रतन ठाकुर, सुरजीत ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, विक्की ठाकुर, सुनील, कुशल राज तथा सचिव ग्राम पंचायत विक्रम ठाकुर मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App