पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल

By: Jul 19th, 2019 12:02 am

चार अतिरिक्त एडीजीपी समेत 24 आईपीएस बदले

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल करते हुए चार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) समेत 24 वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और पांच पंजाब सिविल सेवा (पीपीएस) अधिकारियों के तबादले अथवा अतिरिक्त प्रभार सौंपने के गुरुवार को आदेश जारी किए। एक अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार गौरव यादव को एडीजीपी प्रशासन के वर्तमान प्रभार के अलावा कानूनी मामले प्रकोष्ठ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जो अब तक एडीजीपी गुरप्रीत कौर दियो के पास अतिरिक्त तौर पर था। सुश्री दियो के पास एडीजीपी स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) का कार्यभार पूर्ववत बना रहेगा। ईश्वर सिंह को अब एडीजीपी-कानून व्यवस्था होंगे। जितेंद्र कुमार जैन को एडीजीपी नीति एवं नियम के वर्तमान प्रभार के अलावा राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार, शशि प्रभा द्विवेदी एडीजीपी-मानव संसाधन विभाग के वर्तमान प्रभार के अलावा महिला मामलों के प्रभारी का भी काम देखेंगी। इसी तरह आईपीएस आरएन ढोक को एडीजीपी समन्वय के वर्तमान कार्य के अलावा एडीजीपी-सुरक्षा और प्रवासी भारतीय सामुदायिक मामलों के एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह अन्य अधिकारियों के तबादलों का ऐलान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App