पंजाब में टॉप रैंक पर एलपीयू

By: Jul 22nd, 2019 12:01 am

देश भर के टॉप पांच निजी विश्वविद्यालयों में बनाई जगह

जालंधर -शिक्षा के क्षेत्र में अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने पंजाब राज्य में टॉप रैंक तथा देश भर के टॉप पांच प्राइवेट विश्वविद्यालयों में अपना स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित रैंकिंग ‘आउटलुक’ पत्रिका की ‘आईसीएआरई इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019ः टॉप 50 प्राइवेट स्टेट यूनिवर्सिटियों’ पर आधारित है। इससे पहले भी एलपीयू के पास अन्य टॉप पत्रिकाओं, समाचार पत्रों, मीडिया चैनलों, भारत सरकार की टॉप निरफ रैंकिंग सहित आधिकारिक एजेंसियों से कई प्रतिष्ठित रैंकिंग प्राप्त हैं। भारत के टॉप विश्वविद्यालयों की इस वार्षिक रैंकिंग से विद्यार्थियों को आगे उनके उज्ज्वल करियर के लिए पसंदीदा संस्थानों की पहचान करने में मदद मिल सकती है। इस रैंकिंग के लिए पत्रिका ने फैकल्टी स्टूडैंट रेशो (एफएसआर), पीएचडी के साथ फैकल्टी (एफडब्लयूपी), पैपर्ज प्रति फैकल्टी (पीपीएफ), साइटेशंस प्रति पेपर (सीपीपी) तथा प्रोत्साहन व विविधता (आईडी) जैसे मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन करने का बेहतरीन प्रयास किया है। मूल्यांकन के माध्यम से प्राप्त स्कोर तथा विशेष मापदंडों में उनकी प्रमुख शक्तियों के आधार पर संस्थानों को ओवर ऑल रैंक प्रदान किया गया है। इस रैंकिंग का डिजाइन इंडस्ट्री से मिले बहुमूल्य फीडबैक के साथ तैयार किया गया है। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि इस तरह की रैंकिंग हमें विश्वविद्यालय को नियमित रूप से और अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गौरवशाली ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पिछले प्रयासों की तुलना में कहीं अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए निरंतर प्रेरित करती रहती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App