पंजाब स्टार्टअप को बढ़ावा देगा पीएचडी चैंबर ऑफ  कामर्स

By: Jul 16th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ –पंजाब और पंजाबी उद्यमिता की भावना से ओत-प्रोत हैं और यही कारण है कि पंजाब में स्टार्टअप के रूप में युवा स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए अपने पांव जमा रहे हैं। पंजाब में स्टार्टअप के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए जरूरत है केवल स्टार्टअप का मागदर्शन करने और उन्हें बेहतर मंच प्रदान करने की। उक्त विचार पंजाब इंफोटेक की कार्यकारी निदेशक आशुनीत कौर ने स्थानीय पीएचडी हाउस में पीचीडी चैंबर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘स्टार्ट अप्सरूवैल्यूएशन एंड फडिंग’ विषय पर अधारित एक सेमिनार के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रही थी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने प्रदेश में स्टार्टअप के उत्थान के लिए व्यापक कदम उठाए हैं जिससे की स्वरोजगारिता को एक नया आयाम प्राप्त हो सके। स्टार्ट अप्स कम्युनिटी के लिए एक डिजीटल प्लेटफार्म तैयार कर उनके लिए संबंधित जानकारियां जुटाई है जिससे की उन्हें अपना वैंचर खड़ा करने में कोई मुश्किलें न आए।  इस अवसर पर पंजाब स्टार्ट अप कमेटी के को-चैयरमेन मनीष सैणी, रिजनल सेंटर फॉर इंटरप्रोन्योरशिप डिवेलपमेंट के निदेशक परमजीत सिंह, पंजाब टैक्सेशन कमेटी के को-चैयरमेन गौरव सिंघल और नई दिल्ली स्थित एक्सिस बैंक की सहायक वाइस प्रेजिडेंट सुरभि सदाना ने भी संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App