पक्की सड़क से जुडे़गा धंगड़ खास

टेंडर अवार्ड होने से लोगों में खुशी की लहर, ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

भटेहड बासा –एक लंबे संघर्ष के बाद अगर सकारत्मक परिणाम मिले तो धंगड़वासियों की खुशी का ठिकाना न रहा। पक्की सड़क बनने की बात सुन कर धंगड़ के बाशिंदे फूले नहीं समा रहे हैं । देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत दुर्गम इलाके में बसे धगड़ टिल्ला मंदराटा ठंबा आदि गांवों के लिए राहत भरी खबर आई है। आजादी के सतर साल बाद उक्त गांवों को पक्की सड़क सुविधा प्राप्त होगी। गुलेर से धांगड़ खास तक लगभग छह किलोमीटर सड़क जो आज दिन तक कच्ची ही थी। ये सड़क नाबार्ड के तहत बनने जा रही है, जिसके निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग देहरा ने एक करोड़ 19 लाख 41 हजार 57 रुपए का टेंडर अवार्ड कर दिया है और अवार्ड टेंडर में कांट्रैक्टर को 15 दिन के भीतर इस सड़क का कार्य शुरू करने को कहा गया है।  स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुकृत सागर की अगवाई में गुलेर दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया। परिणामस्वरूप सीएम् कार्यालय से लोक निर्माण विभाग को इस सड़क की समस्या को हल करने के लिए निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन फिर भी सड़क का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो सुकृत सागर की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग धर्मशाला के कार्यालय का घेराव किया तथा ज्ञापन सौंप कर सड़क का कार्य जल्द शुरू करने की गुहार लगाई, जिसके बेहतर परिणाम सामने आए और लंबे आरसे के बाद ये गांव पक्की सड़क सुविधा से जुड़ेंगे। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग यथा सुकृत सागर ब  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है । गौरतलब हैं कि इन गांवों में सड़क सुविधा न होने के मामले को प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने भी समय समय पर प्रमुखता से उठाया है । लोगों से ‘दिव्य हिमाचल’ को भी थैंक्स कहा है। पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता रघुवीर चौधरी ने बताया कि  गुलेर से धगड़ खास सड़क के के कार्य का टेंडर 17 जुलाई का अवार्ड हो गया है तथा जल्द ही इस मार्ग का काम शुरू कर दिया जाएगा।