पच्छाद के टिंडू खड़ीमु के लोग नहीं जानते आजादी के मायने

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

नाहन—जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा का एक गांव जो कि पड़ोसी राज्य हरियाणा की सीमा से सटा है के लोग आजादी के सात दशक से भी अधिक समय के बावजूद मानों नरक का जीवन जी रहे हैं। पच्छाद का टिंडू खड़ीमु गांव आजादी के 70 वर्षों के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यह गांव पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत सिरमौर और हरियाणा की सीमा के साथ पड़ता है। गांव अनदेखी के चलते विकास की मुख्यधारा से पिछड़ गया है। यूं तो इस गांव में कोई भी विशेष सुविधा नहीं है, परंतु तमनी से टिंडू-खड़ीमु की ओर जाने वाली सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क कुछ कहा नहीं जा सकता, जबकि इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन करीब हजार लोग सफर करते हैं। बावजूद इसके इस सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं देता। बरसात के मौसम में सड़क पर पानी इस कद्र खड़ा हो जाता है मानों स्विमिंग पूल हो। स्थानीय लोग कई बार गांव की समस्या के बारे में प्रशासन व सरकार के नुमाइंदों को अवगत करवा चुके हैं, परंतु बावजूद इसके न तो किसी नेता ने और न ही किसी अधिकारी ने इन ग्रामीणों की तरफ कोई ध्यान दिया। यही नहीं गर्मियों में यहां पीने के लिए पानी भी नहीं है। वर्तमान में पंचायतों को विकास कार्यों के लिए सीधा केंद्र से फंड मिलता है, परंतु समझ में यह नहीं आता कि पंचायत प्रतिनिधि वह फंड कहां लगाते हैं। गांव के स्थाई निवासी नेक राम शर्मा, परमवीर शर्मा, धर्मपाल, शंकर दत्त, बलवंत, मेहर चंद, लेखराज, ब्रह्मदत्त, गुरुदयाल, काका राम, योगीराज, रामदत्त, दलेर सिंह, चमन लाल व प्यारा राम ने बताया कि यहां गर्मियों के मौसम में नलों से पानी नहीं आता है। गांव को तमनी से टिंडू तक एक कच्ची सड़क मिलाती है जो बहुत खराब स्थिति में है। यहां कोई चिकित्सा सुविधा नहीं है। ऐसी स्थिति में कैसे कोई जीवन यापन कर सकता है। ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि क्षेत्र के लोगों की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App