परवाणू में पांच वाहन किए जब्त

परवाणू—परवाणू में यातायात उल्लंघन करने वालों पर सोमवार दोपहर सोलन ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने शिकंजा कसा। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने 46 चालान कर कुल 16700 रुपपए जुर्माना भी किया। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने इस दौरान पांच वाहन बिना कागजों के जब्त किए। परवाणू में आए दिन बढ़ रहे ट्रिपल राइडरों व बिना हेल्मेट चलने वालों पर औचक निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने सख्ती दिखते हुए 46 दोपहिया चालकों का मौके पर ही चालान कर उन्हें सबक सिखाया। हालांकि परवाणू ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शहर में घूम कर ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखते हैं, परंतु  स्टाफ की कमी व फोरलेन पर चल रहे काम से होने वाले जाम के चलते ट्रैफिक कर्मियों को  ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए ज्यादातर परवाणू से दूर जाना पड़ता है, जिस से कानून का उल्लंघन करने वालों पर समय रहते कार्रवाही नहीं हो पाती है। परवाणू में स्थानीय व पड़ोसी राज्य से आने वाले दोपहिया वाहन आए दिन कानून का उल्लंघन करते रहते  हैं, परंतु सोमवार को ऐसे चालकों में से कुछ  को पुलिस ने जब्त किया है। उनमें से एक वाहन नाबालिग द्वारा चलाना पाया गया तथा पूछे जाने पर उसके कागज भी नहीं दिखाए जिस पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। ज्ञात हो की यदि कोई नाबालिग कोई वाहन चलाता है व उस से कोई हादसा हो जाता है तो नाबालिग के माता पिता को उसका भुगतान देना होगा और यदि ऐसे में नाबालिग की मौत हो जाए तो उसे किसी प्रकार का कोई मुआवजा भी नहीं मिल सकेगा। बालिग होने से पहले बच्चों को वाहन देने वाले माता पिता उतने ही कसूरवार हैं जितना सड़क पर कानून उल्लंघन करने पर वह खुद होते हैं।