पर्यटन सीजन खत्म…फिर भी ट्रैफिक जाम

 टकोली से मनाली में दो से तीन घंटे तक जाम में फंस रहे यात्री, पुलिस व्यवस्था की खुल रही पोल

कुल्लू  —पर्यटन सीजन खत्म हो चुका है। लेकिन फिर भी टै्रफिक जाम की समस्या शहर में अभी भी बनी हुई है। लोगों को जाम लगने के कारण फिर से दो से तीन घंटे तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस की भी टै्रफिक को लेकर बनाई गई योजना फिलहाल ठुस नजर आ रही है। शहर में जाम से निपटने के लिए कई बार योजना बनाई गई। लेकिन अभी तक जाम की समस्या से खास निजात लोगों को नहीं मिल पाई है। पिछले कुछ दिनों से जाम की समस्या से एक बार फिर लोग हताश हो चुके हैं। टकोली से लेकर मनाली तक जगह-जगह जाम फिर से लगना शुरू हो गया है। जाम में फंसे लोग सोशल मीडिया में भी जमकर फोटो शेयर कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह से सवाल खड़े कर रहे है। इससे पहले भी पर्यटन सीजन में इसी तरह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब जब सीजन कम हो गया है तो लोगों को अभी भी जाम में घंटों फंसना पड़ रहा है। स्थानीय बागबान व किसानों को जाम के कारण से भारी परेशानी हो रही है। लोग समय पर मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हंै। वाहनों के जाम में फंसने के कारण से फलों का समय पर मंडियों पर न पहंुचने के कारण से बागबानों को भी फलों के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे है। हालांकि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए गत दिनों कृषि मंत्री ने भी बागवानों को आश्वासन दिया था। लेकिन अब जाम की समस्या से लोग फिर परेशान हो गए है। ऐसे में बागबानों ने कृषि मंत्री से भी गुहार लगाई है कि ट्रैफिक की समस्या से उन्हें निजात दिलाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। बहरहाल, जिलाभर की अगर बात करें तो यहां कुल्लू शहर सहित एनएच-305 औट-लूहरी मार्ग पर भी धामंण पुल के पास, आनी में, मनाली, भुंतर, वामतट मार्ग, रामशिला में जाम की समस्या से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।