पलाचन में गिरी गाड़ी, दो की मौत

बंजार की बठाहड घाटी में दर्दनाक हादसा, दो गंभीर घायल

बंजार – बंजार की बठाहड घाटी की पलाचन नदी में एक आल्टो कार गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान गोविंद राम पुत्र बुद्धि सिंह निवासी गांव शालिंगा व बुद्धि सिंह पुत्र जयराम गांव शिल्ह निवासी के रूप में हुई है। दोनों घायल बिहार व हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सुबह तुंग से बंजार जा रही एक कार (एचपी-69ए-4054) अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। 600 फीट खाई में पलाचन नदी के किनारे गिरी गाड़ी गिरने की हालांकि अभी तक सही जानकारी नहीं है। अभी तक की जांच में गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर जाने की बात सामने आई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार दोनों घायल युवक टाइलों का काम करते थे। स्थानीय युवक धनीराम, ध्यान सिंह गांव फरयाडी का कहना है सुबह साढ़े सात बजे के करीब वह उसी स्पॉट से घास निकालकर पचास मीटर आगे निकला ही था कि अचानक गाड़ी के गिरने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण लजे राम हरी सिंह, धनीराम, गोकल चंद, महेश्वर सिंह, जीवन लाल और बहादुर सिंह का कहना है कि अगर सड़क किनारे क्रैश बैरियर होता तो ये दो जिंदगियां बच सकती थीं। वहीं थाना प्रभारी नरेश शर्मा का कहना है कि दुर्घटना की छानबीन की जा रही है और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना किस कारण से हुई, इसकी जांच की जा रही है।