पहली बारिश… किसानों के चेहरों पर खुशी

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

मैहतपुर —मैहतपुर-बसदेहड़ा क्षेत्र में वीरवार को सावन महीने की पहली बारिश हुई। इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, यह बारिश मक्की की फसल व फल, सब्जियों के लिए संजीवनी बनकर आई है। इस बारिश से सूखे की स्थिति मंे बंजर हुई भूमि और खेत खलियान बारिश की नमी से नकदी फसलों के लिए रामबाण होगी। किसानों की माने तो आज की बारिश बरसात की पहली बारिश हुई है जो कि मक्की की बुआई व मक्की की फसल के लिए वरदान सिद्ध होगी। अगर पिछले जून महीनें और जुलाई के पहले सप्ताह की बात करे क्षेत्र में बारिश का कहीं नामोंनिशान नहीं था, लोग गर्मी व उमस से परेशान थे, लोग आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे थे की कब इंद्रदेवता मेहरवान होकर जल की बूदें बरसाए, लेकिन गुरुवार सायं अच्छी बारिश ने क्षेत्र का मौसम कूल-कूल कर दिया। इस बारिश से क्षेत्र की गलियां, सड़कंे व लिंक रास्ते लबालब बारिश के पानी से भरे हुए नजर आए। इस बारिश से लोगों ने भी राहत की सांस ली और भारी गर्मी व उमस से निजात पाई। वहीं, आम जनता ने भी भारी गर्मी से राहत पाई है। इस अच्छी बारिश होने से किसानों ने अपने खेतों में बुआई के साथ ही मक्की की बिजाई भी कर दी। किसान प्यारे लाल, रमेश चंद, सोहन लाल आदि का कहना है कि यह बारिश आने वाली मक्की की फसल के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इस बारिश होने के बाद कृषि विभाग भी इस बारिश को मक्की की बिजाई व फसल के लिए अच्छी बारिश मान रहे  हैं। सावन महीने की  पहली बार बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत लोगों को मिली है। अगर किसानों की मानंे तो आज हुई बारिश मक्की की फसल के लिए काफी अच्छी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App