पहले काले बिल्ले, फिर आंदोलन करेंगे निगम के पीस मील वर्कर्ज

मंडी—हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम मंडी की कार्यशाला परिसर में परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन के नेता व कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें कर्मचारियों ने लंबित मांगें पूरी न करने पर निर्णय लिया कि 19 से क्रमबद्ध तरीके से सर्वप्रथम काले बिल्ले लगाए जाएंगे। जब तक पीस मील कर्मचारियों के हित में निर्णय नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारी मांगें पूरी न होने पर किसी भी स्तर तक आंदोलन ले जाएंगे। संघ ने बताया कि काले बिल्ले लगाने के उपरांत भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन के साथ घेराव और चक्का जाम करने की जरूरत पड़ती है तो यह भी करेंगे। 19 जुलाई को गेट मीटिंग का आयोजन प्रदेश स्तर पर होगा। बैठक में रजत रावत, लाभ सिंह, सुमन पठानिया, तारा चंद, सीता राम, अमित ठाकुर, अमर चंद, बिमल कुमार, ओम प्रकाश, मुकेश व विकास आदि मौजूद रहे।