पहले दिन 216 ने पास किया ग्राउंड

हमीरपुर—पुलिस लाइन दोसड़का में मंगलवार से पुलिस भर्ती शुरू हो गई। पहले दिन आयोजित पुलिस भर्ती मंे मौसम सबसे बड़ी बाधा बना। बुलाए गए अभ्यर्थियों में से 91 ने मैदान में पहुंचने से पहले ही हथियार डाल दिए। मंगलवार को 500 युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया था। इनमें से 409 ही ग्राउंड टेस्ट देने के लिए पहुंचे। इन उम्मीदवारों में से 193 विभिन्न चरणों में भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। प्रमाण पत्रों में तीन, हाइट में 28, चेस्ट में सात, ब्राड जंप में 100 , हाई जंप मं 12 तथा 1500 मीटर की दौड़ में 43 युवा भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। पहले दिन 216 ही युवा ग्राउंड टेस्ट उत्तीर्ण कर पाए हैं। बता दें कि हमीरपुर में पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल ड्राइवर के 88 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। पहले दिन मंगलवार को 500 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे गए थे। बुधवार को 1500 युवाओं को बुलाया गया है। भर्ती के पहले दिन ही बारिश ने खलल डाल दिया। बारिश के बीच 216 युवाओं ने मैदानी जंग जीती है। हालांकि कीचड़ के बीच युवाओं को हाई जंप सहित ब्राड जंप लगाना पड़ा। मैदान बारिश के कारण पूरी तरह गीला हो चुका था। बावजूद इसके युवाओं ने हिम्मत नहीं हारी। पुलिस कांस्टेबल बनने आए युवाओं के लिए सबसे बड़ी बाधा ब्राड जंप बना। ब्राड जंप में ही सौ युवा भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। मैदान उत्तीर्ण कर चुके युवाओं की अब लिखित परीक्षा होगी। 19 जुलाई, 2019 तक पुलिस भर्ती आयोजित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को 216 युवाओं ने ग्राउंड पास किया है। बुधवार को भी सुबह पांच बजे से भर्ती शुरू हो जाएगी।