पहाड़ी काटी, सड़क पर मलबा ही मलबा

By: Jul 3rd, 2019 12:02 am

भरमौर -उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत सियंूर के ग्रामीणों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हंै। जर्जर पुल से मौत को मात देते हुए आर-पार होने वाले ग्रामीणों के लिए अब सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल कर दिया है। खड़ामुख-होली मुख्य सड़क पर सिंयूर पुल के पास हो रही कटिंग के कार्य से निकलने वाले मलबे और पत्थरों को सीधा नीचे की ओर धकेल दिया जा रहा है, जिसके चलते यहां सिंयूर की ओर जाने वाली सड़क भी इसमें दफन हो गई है। ठेकेदार की इस कथित मनमानी के चलते लोक निर्माण विभाग की खामोशी भी महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे़ कर रही है। जानकारी के अनुसार खड़ामुख-होली सड़क चौड़ाई का कार्य चल रहा है। मुख्य सड़क के नीचे की तरफ  सिंयूर रोड और रावी नदी पर जर्जर पुल है। पूर्व में खड़ामुख-होली सड़क से मलबा गिरने के कारण पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद मीडिया द्वारा प्रमुखता के साथ मामला उठाने के बाद एडीएम भरमौर ने मौके का दौर कर लोक निर्माण विभाग को जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जल्द मरम्मत कार्य करने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके विभाग ने पुल के शुरुआती भाग के कुछ हिस्से पर नए फट्टे डालकर कार्य को बीच में ही बंद कर दिया है। होली रोड के चल रहे कार्य से निकलने वाले मलबे को उपर से सीधा नीचे की ओर सिंयूर रोड पर फेंका जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App