पहेलियां

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

चल पड़ती तो चल जाती

बिना सहारे ठहर न पाती

****

 लगे मात्रा तो हूं खाक

हटे मात्रा तो पक्षी सुरीला

काला मेरा रूप कुरूप

करे क्या काला मुझको धूप

नाम बताओ हो न चूक

**

चार पांव पर चल न पाए

चलते को भी वह बैठाए।

****

  कई कपड़ों के पार हुई

एक नहीं सौ बार हुई

फिर भी न बेकार हुई

और तेज मेरी धार हुई

पूंछ है मेरी तो पूछ है ।

उत्तर 1. साइकिल, 2. कोयला, 3. कुर्सी, 4. सूई


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App