पांवटा पीजी कालेज में नशे पर जगाया अलख

पांवटा साहिब—श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में नशा निरोधक पखवाड़ा मनाया गया। इस पखवाड़े का आयोजन महाविद्यालय के एंटी ड्रग सैल द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त इस पखवाड़े में विभिन्न प्रतियोगिताएं पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, कविता पाठ, निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सौरभ प्रथम, करन दूसरे तथा अनुभव तीसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में विकेश प्रथम, सुष्मिता तथा हिमांशु दूसरे और अभिषेक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में सौरभ प्रथम, विजय भारती तथा मंजु दूसरे और जया अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही। कविता पाठ प्रतियोगिता में पारस चौहान प्रथम, मंजु दूसरे तथा काजल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं भाषण प्रतियोगिता में दीपिका प्रथम, अंबिता दूसरे तथा विक्रम तीसरे स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम में प्राचार्या देवेंद्रा गुप्ता ने छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया तथा कालेज के एंटी ड्रग सैेल के समन्वयक प्रो. धनमंती तथा सदस्य प्रो. चीनू बंसल, प्रो. कांता चौहान, प्रो. सुनील द्वारा भी छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।