पांवटा में यमुना टापू पर रोपी हरियाली

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब में यमुना किनारे के यमुना टापू पर पौधारोपण किया गया। टापू पर तीन हैक्टेयर वन विभाग की भूमि में करीब 1200 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में डीसी सिरमौर, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, डीएफओ पांवटा कुनाल अंग्रिश, ईओ पांवटा एसएस नेगी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डा. आरके परुथी ने पीपल का पौधा रोपकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सिरमौर आईआईएम, डिग्री कालेज पांवटा साहिब, गैलेक्सी आईटीआई, शक्ति आईटीआई के छात्रों  के अलावा स्थानीय प्रेस क्लब व प्रोजेक्ट हरि यमुना समिति के वालंटियर्स ने पौधारोपण किया। यहां शीशम, खैर, पीपल, वट, अशोक, आंवला व नीम के 1200 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डा. परुथी ने वालंटियर्स, स्कूल के विद्यार्थियों सहित उपस्थित जनसमूह को पौधों के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचवटी सिद्धांत के आधार पर पौधारोपण किया जाए तो वातावरण को आध्यात्मिक और भौतिक स्वरूप में शुद्ध करने में मदद मिलेगी। उन्होंने पंचवटी में लगाए जाने वाले पांच प्रकार के पर्यावरण और धार्मिक महत्त्व के पौधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर दुधलेश्वर गोसेवा संस्थान व आध्यात्मिक उन्नति केंद्र के संचालक दीपक जी महाराज, रोटरी क्लब के प्रधान अनिल सैणी, भूतपूर्व सैनिक संगठन के प्रधान वीरेंद्र कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड़ के अधिशाषी अभियंता श्रवण कुमार, हिमोत्कर्ष के जिला प्रधान आरके तिवारी, हरि यमुना सहयोग समिति के कोषाध्यक्ष विकास वालिया, राकेश कश्यप, वेद प्रकाश, सतीश पांडे, सोनिया, संस्कार, संस्कृति, मुस्कान, प्रमोद गुप्ता आदि सहित अनेकों स्वयंसेवी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App