पांवटा वन मंडल रोपेगा 42650 पौधे

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब में वन विभाग द्वारा इस बार आगामी 20 से 24 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न बीटों में हजारों पौधों का रोपण किया जाएगा। वन विभाग ने इस बाबत पूरी तैयारियां कर ली हैं। डीएफओ पांवटा कुनाल अंग्रिश ने जानकारी देते हुए बताया कि वन महोत्सव के दौरान विभिन्न बीटों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 जुलाई गुरुवार को जिलाधीश सिरमौर के पांवटा प्रवास के दौरान यमुना किनारे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। गौर हो कि बरसात के मौसम में इस बार पांवटा वन मंडल के तहत 42650 पौधों का रोपण करेगा। वन मंडल के चार में से तीन रेंज मंे यह विभिन्न प्रजातियों के जंगली पौधे व फलदार पौधे रोपे जाएंगे। विभाग का लक्ष्य है कि आगामी 15 अगस्त तक इनका पौधारोपण हो जाए। इसके लिए सभी रेंज ने बीट स्तर पर स्थानीय लोग व समितियों से सहयोग लेकर कार्य आरंभ किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन मंडल पांवटा में पौधारोपण कार्य वन महोत्सव 20 जुलाई से शुरू होना है। डीएफओ पांवटा कुनाल अंग्रिश ने बताया कि इस बार विभाग द्वारा मंडल के 68.5 हेक्टेयर में पौधारोपण किया जाएगा। इसमें भंगानी रेंज में सबसे ज्यादा 48.5 हेक्टेयर मंे कुल 24 हजार 250 पौधे लगाए जाएंगे। माजरा रेंज 12 हेक्टेयर मंे 13,200 पौधे रोपे जाएंगे। इसी प्रकार पांवटा वन रेंज मंे आठ हेक्टेयर में कुल 5200 पौधे लगाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि विभाग मौसम के अनुकूल शीशम, खैर, आंवला, बहेड़ा, हरड़, पीपल आदि के साथ-साथ जंगल में आम व अमरूद के पौधे भी लगा रहा है, ताकि बंदरों का पलायन दोबारा जंगलों की ओर हो सके। इसके अतिरिक्त वन महोत्सव के दौरान पंचायतों में गठित वन समितियां, पंचायत, नवयुवक मंडल, स्कूल व कालेज के विद्यार्थी व स्थानीय लोग आदि भी उनका सहयोग कर पौधारोपण का आंकड़ा पूरा करवाने मंे मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि पौधारोपण के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए रखे जाने वाले कार्यक्रम में अधिकारी व जनप्रतिनिधि को बुलाकर उनसे भी पौधारोपण करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App