पाकिस्तान ने खोला हवाई क्षेत्र

By: Jul 17th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली – पाकिस्तान ने अपने वायु क्षेत्र से उड़ानों पर लगा प्रतिबंध मंगलवार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के विमानन प्राधिकरण ने पुलवामा  आतंकवादी हमले और उसके बाद भारतीय वायु सेना की हवाई कार्रवाई के बाद अपने  हवाई क्षेत्र में सभी प्रकार के उड़ानों पर लगे उन प्रतिबंधों को हटा दिया, जो इस साल फरवरी में भारत के साथ गतिरोध के बाद लगाए गए थे। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायु सेना की बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर कार्रवाई के बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले महीने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनकी वीवीआईपी उड़ान को  पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की विशेष अनुमति दी थी। श्री मोदी के वीवीआईपी विमान हालांकि पाकिस्तान के ऊपर उड़ान भरने से दूर ही रहे। इससे पहले, पाकिस्तान ने भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 21 मई को बिश्केक में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए अपनी आधिकारिक यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी थी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने गत सप्ताह संसद में जानकारी दी थी कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण एयर इंडिया को करीब 430 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App